---Advertisement---

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत का केंद्र सरकार पर हमला बोले, उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे

On: September 27, 2025 5:01 PM
---Advertisement---

एजेंसी:प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक को लद्दाख पुलिस ने एन एस ए कानून के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर जेल में शिफ्ट कर दिया। उनकी गिरफ्तारी पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे… जल-जंगल-जमीन, भाषा-संस्कृति-अधिकार की रक्षा एवं देश के लिए समर्पित एक और मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों पर पूरे देश की नजर है।”मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं।

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1971655976744071558?t=8lXwGvfcHAUAK9RRng11_A&s=08

बता दें कि प्रशासन ने यह कदम हाल ही में लेह में हुई हिंसा के बाद उठाया, जिसमें चार लोगों की मौत और 90 से अधिक लोग घायल हुए थे।लेह में हुई हिंसक झड़पों के बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी। एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।लद्दाख पुलिस का कहना है कि सोनम वांगचुक के हालिया भाषणों से लोगों में उग्रता फैली। उनका आरोप है कि वांगचुक ने अपने संबोधनों में अरब स्प्रिंग और नेपाल के युवा आंदोलनों का जिक्र किया, जिससे भीड़ भड़क उठी। इसी आधार पर उन पर एनएसए जैसी कठोर धारा लगाई गई।वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में गहरा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह एक सच्ची आवाज को दबाने की कोशिश है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now