रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची स्थित अपने आवास पर दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान स्व. रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन, बड़े पुत्र सोमेश सोरेन, रोबिन सोरेन, रूपेश सोरेन, भतीजा विक्टर सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सीएम ने मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा— “आज रांची में झामुमो परिवार के मजबूत स्तंभ रहे, महान आंदोलनकारी और घाटशिला विधानसभा के जन-जन के दिलों में बसने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति शेष रामदास सोरेन के परिजनों से मुलाकात हुई। इस दौरान घाटशिला विधानसभा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।”
गौरतलब है कि रामदास सोरेन के निधन के बाद से ही इस बात की चर्चा तेज है कि उनके परिवार से किसी सदस्य को राजनीति में सक्रिय भूमिका दी जा सकती है। पार्टी और सरकार के स्तर पर इस पर जल्द ही निर्णय लिए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि परिवार के किसी सदस्य को मंत्री बनाकर राजनीति में लाने की कवायद शुरू होगी और घाटशिला उपचुनाव में उसी चेहरे को टिकट देकर झामुमो मैदान में उतारेगी।
फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि परिवार से कौन आगे विधानसभा चुनाव लड़ेगा, लेकिन चर्चा यह है कि पार्टी नेतृत्व की ओर से जल्द ही नाम पर मुहर लगाई जा सकती है।










