हजारीबाग :अखिल विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री हिमांशू श्रीवास्तव ने फिर एक बार राज्य सरकार को निशाने पर लिया कहा कि जेएसएससी सीजीएल के परिणाम में कई विसंगतियां पाई गई हैं लगातार सीरियल क्रम से अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका और गहरी हो चुकी है. लाखों छात्र सीजीएल परीक्षा में सीट बेचने का आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन करते हुए कहा कि छात्रों की संतुष्टि के लिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जांच कराएं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित में सड़क से लेकर सदन तक सीजीएल परीक्षा में हुई साजिश के खिलाफ मुखर आवाज उठाएगी और सरकार को इस धांधली का जवाब देना होगा पिछले पांच सालों से छात्र को गुमराह किया जा रहा है और सरकार बनते ही फिर से यह खेल चालू है छात्रहित के लिए जांच हो।