रांची: दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने हिताची के रीजनल हेड (भारत) कौशल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में झारखंड में पावर सिस्टम, पावर ट्रांसमिशन, उन्नत अवसंरचना और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान हिताची के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में देश की 9 मेट्रो रेल परियोजनाओं का पावर सिस्टम हिताची द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह शहरी परिवहन और ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र में कंपनी की तकनीकी दक्षता और अनुभव को दर्शाता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हिताची ने एक विशेष डिजिटल डैशबोर्ड विकसित किया है, जिससे ऊर्जा प्रबंधन और निगरानी को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
हिताची ने यह भी रेखांकित किया कि धनबाद में कंपनी का एक सेंटर पहले से संचालित है, जो झारखंड के साथ उनके लंबे और निरंतर जुड़ाव का प्रमाण है। इस अवसर पर कौशल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिताची की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के दौरे का औपचारिक आमंत्रण दिया।
इसके साथ ही यह प्रस्ताव भी रखा गया कि फरवरी–मार्च के दौरान देश और झारखंड में स्थित हिताची की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तथा अन्य जापानी कंपनियों के साथ संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर ठोस सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएगी।
पावर ट्रांसमिशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए हिताची ने बताया कि इस क्षेत्र में भूमि की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती होती है। हालांकि, कंपनी के पास ऐसी उन्नत तकनीक उपलब्ध है, जिससे कम भूमि में भी प्रभावी और सुरक्षित पावर ट्रांसमिशन संभव हो सकता है। हिताची ने झारखंड में इन आधुनिक तकनीकों को लागू कर राज्य की पावर और ट्रांसमिशन अवसंरचना को और मजबूत करने की इच्छा जताई।
बैठक में हैवी व्हीकल सेक्टर से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान झारखंड में एक हाई-स्किल्ड हैवी व्हीकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने का प्रस्ताव सामने आया। इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना और उन्हें भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार करना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार ऊर्जा, अवसंरचना और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्रों में वैश्विक तकनीकी साझेदारियों को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि हिताची जैसी विश्वस्तरीय कंपनी के साथ सहयोग से झारखंड के औद्योगिक विकास, ऊर्जा सुरक्षा और युवाओं के कौशल विकास को नई गति मिलेगी।












