---Advertisement---

दो जिलों में स्कूली छात्र-छात्रा की बेरहम पिटाई, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान; उपायुक्तों को जांच का निर्देश

On: August 24, 2025 11:23 PM
---Advertisement---

रांची/लोहरदगा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची और लोहरदगा जिले में स्कूली छात्र-छात्रा की बेरहम पिटाई की घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्तों को तत्काल जांच कर दोषियों पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

रांची में आदिवासी छात्रा की पिटाई से हड्डी टूटी

पहली घटना रांची जिले के खलारी स्थित बमने उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। आरोप है कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयधन महतो और दो शिक्षक जितेंद्र महतो एवं राजनाथ महतो ने एक आदिवासी छात्रा को बुरी तरह पीटा। पीड़िता की मां का कहना है कि इस पिटाई में छात्रा के कंधे और पसली की हड्डी टूट गई है। शनिवार को वह अपनी बेटी को लेकर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिलीं और पूरी घटना की लिखित शिकायत सौंपी।

शिकायत के बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

लोहरदगा में आठ वर्षीय छात्र पर डंडे से हमला

दूसरी घटना लोहरदगा जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत पलमी गांव स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल की है। यहां यूकेजी में पढ़ने वाले आठ वर्षीय प्रिंस उरांव को शिक्षिका कांति किरण किंडो ने कथित रूप से डंडे से पीटा। आरोप है कि इस पिटाई से बच्चे का एक पांव और हाथ की अंगुली टूट गई। पीड़ित छात्र के पिता सुकरा उरांव ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि प्रिंस छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। 20 अगस्त को कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसे कार्यालय में बुलाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद बच्चे को धमकी दी गई कि स्कूल की कोई भी बात घरवालों या अन्य लोगों को न बताई जाए।

स्कूल प्रबंधन ने आरोप खारिज किए

संत मेरी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। स्कूल के निदेशक जय इशू मिंज ने कहा कि विद्यालय में किसी तरह की मारपीट की घटना नहीं हुई है और शिक्षिका पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

सीएम का सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद संबंधित उपायुक्तों को तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही लोहरदगा मामले में पीड़ित बच्चे के बेहतर इलाज और काउंसलिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now