रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन–17 के विजेता बिप्लब बिस्वास ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री बिप्लब बिस्वास को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि श्री बिप्लब बिस्वास की यह सफलता न केवल झारखंड के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह राज्य के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम, लगन और ज्ञान के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार को गर्व है कि राज्य के एक होनहार प्रतिभागी ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री बिप्लब बिस्वास ने 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को प्रसारित हुए एपिसोड में 1 करोड़ रुपये के प्रश्न का सही उत्तर देकर यह उपलब्धि हासिल की। वे केबीसी सीजन–17 के दूसरे प्रतिभागी हैं जिन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान उनकी तर्कशक्ति, ज्ञान और आत्मविश्वास की शो के होस्ट श्री अमिताभ बच्चन सहित दर्शकों ने भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
केबीसी सीजन–17 में करोड़पति बने बिप्लब बिस्वास को सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई













