---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने दिवंगत सरकारी कर्मियों के आश्रितों को सौंपा 1-1 करोड़ का चेक

On: August 28, 2025 5:18 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधानसभा में एक भावुक पल के दौरान राज्य सरकार के तीन दिवंगत कर्मियों के आश्रित परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने यह राशि स्व० अजीत कुमार (कांस्टेबल, जिला पुलिस बल गुमला), स्व० अनिल कुमार झा (आरक्षी, जिला पुलिस बल सरायकेला) तथा स्व० सुशील कुमार मरांडी (शिक्षक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, जिला जामताड़ा) के परिजनों को सम्मानपूर्वक सौंपी।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने उन कर्मियों और उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है, जिन्होंने सेवा काल में दुर्घटना का सामना किया। उन्होंने कहा – “हमारी सरकार का प्रयास है कि दिवंगत कर्मियों के परिजनों को न केवल ससम्मान उनका हक-अधिकार मिले, बल्कि उन्हें जीवनयापन में भी कोई कठिनाई न हो। आज तीन दिवंगत कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का चेक सौंपकर यह संदेश दिया गया है कि सरकार हर दुख-सुख में आपके साथ है।”

परिजनों ने जताया आभार

चेक प्राप्त करने के बाद दिवंगत कर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। परिजनों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है और इससे परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।


उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के अंतर्गत यह आकस्मिक लाभ राशि उपलब्ध कराई गई है। इस सहायता से परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा और भविष्य की योजनाओं में काफी सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य

इस अवसर पर मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री डॉ० इरफान अंसारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के झारखंड हेड एवं महाप्रबंधक श्री विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक प्रशासनिक कार्यालय रांची श्री मनोज कुमार तथा मुख्य प्रबंधक श्री विकास कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: कैबिनेट से पारित RTE संशोधन के लिए स्कूल संचालक संघ ने जताया आभार

रांची: HEC विस्थापितों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मंईयां सम्मान योजना: करमा पर्व पर महिलाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, रांची में 3.78 लाख महिलाओं तक पहुंची योजना की राशि

पलामू: एनएच 75 फोरलेन सहित सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का दिया निर्देश

नोएडा फिल्म सिटी में इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल,जमशेदपुर के संताल युवा राजेश टुडू को”बेस्ट एडिटिंग एंड ग्राफिक्स”अवॉर्ड