---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने 2500 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

On: January 22, 2024 3:37 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि काम कहीं भी हो काम काम होता है. ईमानदारी से काम होना चाहिए. ईमानदारी कभी बेकार नहीं जाती. आगे यह बहुत बड़ी संपत्ति बन जाती है. मुख्यमंत्री सोमवार को खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में ऑफर लेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने विभिन्न टेक्सटाइल कंपनियों के लिए 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. उन्होंने कहा कि भगवान ने दो पैर खड़े रहने के लिए नहीं बल्कि चलने के लिए दिये हैं. हम जब तक चलते रहेंगे, तब तक अर्थव्यवस्था चलती रहेगी. अपने राज्य में ही अधिक से अधिक रोजगार का सृजन होना चाहिए.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now