---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सौंपे ₹1.10 करोड़ के चेक, शहीदों की पत्नियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

On: October 8, 2025 7:15 PM
---Advertisement---

रांची/पलामू: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित केदल जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों के परिजनों को झारखंड सरकार की ओर से सम्मान स्वरूप ₹1.10 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद शहीदों के परिवारों को रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में सौंपी।

यह मुठभेड़ 4 सितंबर 2025 को उस समय हुई थी जब टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत और उसके साथियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस अभियान में पलामू जिला बल के दो जवान – आरक्षी सुनील कुमार राम और आरक्षी संतन कुमार मेहता वीरगति को प्राप्त हुए थे।

राज्य सरकार हर कदम पर साथ: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। सहायता राशि सीधे परिजनों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।

शहीदों के बच्चों के लिए बनेगा आधुनिक आवासीय विद्यालय

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा के लिए रांची में एक अत्याधुनिक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। यह स्कूल निजी संस्थानों की तर्ज पर संचालित होगा और इसका प्रबंधन झारखंड पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। झारखंड जगुआर परिसर में इसके लिए चार एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है।

पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा विशेष अस्पताल

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष अस्पताल की स्थापना की योजना पर काम कर रही है। यह अस्पताल विशेष रूप से पुलिस बल के लिए समर्पित होगा।

परिवारों को मिलेगा ₹2 करोड़ तक का कुल सहायता पैकेज

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग के नियमों के तहत उग्रवादी घटनाओं में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अन्य सरकारी सहायता को मिलाकर लगभग ₹2 करोड़ की राशि तक की मदद दी जाएगी। इसके अलावा, परिवारों को पेंशन और सेवांत लाभ भी सुनिश्चित किया जाएगा।

शहीदों की पत्नियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

शहीद आरक्षियों की पत्नियों को, जो स्नातक हैं, राज्य सरकार की ओर से क्लर्क की नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहीद परिवारों को सभी प्रकार के लाभ शीघ्रता से उपलब्ध कराए जाएं।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता, पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन, एसबीआई रांची अंचल के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

प०बंगाल:सीएम ममता का आरोप डेढ़ करोड़ मतदाताओं का नाम हटाने का दबाव, एक भी पात्र मतदाता का नाम कटा तो वह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी

झारखंड में कड़ाके की ठंड, कई जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे; कांके का पारा 3.2 डिग्री

बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली के खिलाड़ी हैदराबाद रवाना

सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह