---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने 160 चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कोविड काल का जिक्र कर बोले– संकट में भी झारखंड ने किया बेहतर प्रबंधन

On: September 25, 2025 8:28 PM
---Advertisement---

रांची: राज्य में सरकारी चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए हेमंत सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में करीब 160 सहायक प्राध्यापकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

भगवानों की नियुक्ति हो रही है – सीएम हेमंत सोरेन

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, “आपने अपने करियर में स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र चुना है। अब राज्य के गरीब और वंचित तबके की सेवा करना आपकी जिम्मेदारी है। आज वास्तव में भगवानों की नियुक्ति हो रही है। सरकार का प्रयास है कि आप सबके सहयोग से राज्य में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल की जा सके।”

सीएम ने कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक ऐसा दौर था, जब लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। बावजूद इसके झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित लाने और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सफल प्रबंधन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतरीन काम करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाए, ताकि उनका मनोबल बढ़े और अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले।

20 साल में सबसे बड़ी नियुक्ति

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद बुखार से पीड़ित होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल हुए। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कितनी गंभीर है।
उन्होंने कहा, “आज डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जो पिछले 20 सालों में सबसे बड़ी संख्या है। आने वाले समय में और भी डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।”

साथ ही उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी कि राज्यहित में सकारात्मक राजनीति करें, क्योंकि आलोचनाओं से सरकार डरने वाली नहीं है।

ग्रामीण इलाकों में मिलेगी नई ऊर्जा

नवनियुक्त डॉक्टरों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा सुधारने की, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।

इस नियुक्ति से राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है, खासकर उन जिलों में जहां वर्षों से डॉक्टरों की कमी महसूस की जा रही थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now