---Advertisement---

JSSC-CGL परीक्षा को लेकर सीएम हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

On: September 20, 2024 12:26 PM
---Advertisement---

रांची: आगामी 21 और 22 सितम्बर को होने वाले JSSC-CGL परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आज वरीय अधिकारियों एवं सभी जिला उपायुक्तों तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बैठक की।

सीएम ने कहा झारखण्ड के लाखों युवाओं की मेहनत और आकांक्षा हमारी सरकार के लिए सर्वोपरि है। JSSC-CGL के सफल संचालन के लिए विभिन्न स्तर पर निगरानी के साथ सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया कि आगामी 2 दिनों तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल, लॉज, हॉस्टल्स, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसओपी की प्रतियां अवश्य चिपकाएं। इन सभी संस्थानों के मालिकों को नियम-कानून के बारे में बताएं। सीएम ने कहा कि लोगों को यह भी बताएं कि परीक्षा से संबंधित कोई गलत सूचना या अफवाह उनके संस्थान में ठहरने वाले लोग फैलाएंगे, तो दोषी लोगों के साथ-साथ उस संस्थान के मालिक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now