नई दिल्ली/रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को दिल्ली में नवनिर्मित झारखंड भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित झारखंड भवन स्थित अतिथि कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।
मौके पर विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक सोनाराम सिंकू, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित झारखंड भवन के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।