---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ की बैठक, जानें क्या दिए निर्देश

On: June 20, 2025 3:51 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राज्य में हो रहे भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया और आमजन की सुरक्षा, जल जमाव, क्षतिग्रस्त सड़कें, पुल और फसलों के नुकसान से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि लोकल अथॉरिटीज के साथ समन्वय स्थापित कर जलजमाव की स्थिति को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करें। सीएम ने जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़क, पुल-पुलिया, घर, फसल इत्यादि को हुए नुकसान का आकलन कर राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट भेजी जाए ताकि प्रभावित लोगों को राहत और मुआवजा देने में किसी तरह का कोई विलंब नहीं हो। साथ ही उन्होंने जिलों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वॉटरफॉल, बराज जैसे पर्यटन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि NDRF की टीमों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की मदद से किसी भी तरह की अनहोनी को टालने की तैयारी की जाए। उन्होंने जिलों में रिजर्वायर का इंस्पेक्शन कर जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव मती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार समेत राज्य भर के उपायुक्त व अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें