ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गिरिडीह:- सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के झंडा मैदान में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। कार्यक्रम में जिले के लाभुकों को कई छूट दी जाएगी। कुछ लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी साथ ही होगा। सीएम हेमंत सोरेन के साथ डुमरी के विधायक व मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, सीएम के सचिव विनय कुमार आलम, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार लामिरी, बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह, गांडेय के विधायक डॉ. सरफराज शर्मा अहमद, नोबेल नोमान प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार के मौजूद होने की खबर है, गिरिडीह के झण्डा मैदान, में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार ” के तीसरे चरण के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।