रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी–2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करने वाली झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताब जीतना झारखंड के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन, टीमवर्क और जीत के जज़्बे का नतीजा है। उन्होंने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की धरती खेल प्रतिभाओं से भरपूर है और यहां के खिलाड़ी आज देश के बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। झारखंड क्रिकेट टीम की यह जीत न सिर्फ राज्य के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। इससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता है कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस मौके पर टीम के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को ट्रॉफी जीत की जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किए। खिलाड़ियों ने राज्य सरकार और खेल विभाग से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि यही समर्थन उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बार फिर टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड क्रिकेट टीम आने वाले समय में भी इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगी।










