---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से मिला विश्व भारती जनसेवा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल, सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा वापस दिलाने का आग्रह

On: May 13, 2025 12:42 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विश्व भारती जनसेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, जांच आयोग का गठन और राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करने की दिशा में पहल किए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले  में राज्य सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों मे संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार राम, उप सचिव श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और  रेजिना सुचिता कच्छप शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now