---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का दिया न्यौता

On: November 11, 2025 5:15 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आगामी 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस झारखंडवासियों के गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्यपाल की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और भव्यता में और वृद्धि होगी।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा द्वारा पारित “झारखंड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025” को स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधेयक के लागू होने से राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि सरकार झारखंड को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन देकर ‘मेक इन झारखंड’ की अवधारणा को आगे बढ़ाया जा रहा है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए राज्य स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें