---Advertisement---

रांची: IED ब्लास्ट में शहीद CRPF जवान को सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

On: March 23, 2025 9:22 AM
---Advertisement---

रांची: शनिवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के तहत आने वाले सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी बम के चपेट में आने से सीआरपीएफ की 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए। इस हादसे के बाद रविवार (23 मार्च) को सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। रांची में सीआरपीएफ की 133 बटालियन मुख्यालय में शहीद जवान के सम्मान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया‌। यहां पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा, “शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। झारखंड में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान मजबूत होने से नक्सली हताश हो गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गये थे। इसके बाद दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एसआई जीडी सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये। हालांकि हवलदार जीडी पार्थ प्रीतम डे का इलाज अभी भी जारी है।

बता दें सारंडा का यह इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए गए अभियानों के कारण नक्सली संगठन अब सिमटते जा रहे हैं। अब वे अपने बचाव के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी