---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने दशकर्म के दिन मुंडन संस्कार की परंपरा को निभाया, नेमरा गांव में कल संस्कार भोज

On: August 15, 2025 9:12 PM
---Advertisement---

रामगढ़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म का आयोजन पूरे विधि-विधान के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और उनके पुत्र हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बड़का नाला घाट में दशकर्म की परंपरा के तहत मुंडन संस्कार निभाया। इस अवसर पर उनके भाई एवं दुमका के विधायक बसंत सोरेन, मुख्यमंत्री के दोनों पुत्र, भतीजे और परिवार के सभी पुरुष सदस्य भी मुंडन संस्कार में शामिल हुए।


हेमंत सोरेन ने न केवल अपने पिता के प्रति पुत्रधर्म निभाया, बल्कि इस दौरान राजधर्म और सेवा धर्म के निर्वहन की मिसाल भी पेश की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दशकर्म की परंपरा निभाने से पहले उन्होंने नेमरा में स्थित पैतृक आवास के समीप बने हेलीपैड के पास पहली बार ध्वजारोहण कर राष्ट्रधर्म का भी पालन किया और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

संस्कार भोज की तैयारियां चरम पर


नेमरा में 16 अगस्त (शनिवार) को संस्कार भोज आयोजित होगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी पहले ही नेमरा पहुंच गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों किनारों पर रोशनी की व्यवस्था की गई है और मुख्यमंत्री के गांव जाने वाले मार्ग पर अस्थायी डिवाइडर लगाए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रहे।

संस्कार भोज में राज्य के विभिन्न जिलों से लाखों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह आयोजन एक ऐतिहासिक सामाजिक और सांस्कृतिक मिलन का रूप ले सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें