रामगढ़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म का आयोजन पूरे विधि-विधान के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और उनके पुत्र हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बड़का नाला घाट में दशकर्म की परंपरा के तहत मुंडन संस्कार निभाया। इस अवसर पर उनके भाई एवं दुमका के विधायक बसंत सोरेन, मुख्यमंत्री के दोनों पुत्र, भतीजे और परिवार के सभी पुरुष सदस्य भी मुंडन संस्कार में शामिल हुए।

हेमंत सोरेन ने न केवल अपने पिता के प्रति पुत्रधर्म निभाया, बल्कि इस दौरान राजधर्म और सेवा धर्म के निर्वहन की मिसाल भी पेश की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दशकर्म की परंपरा निभाने से पहले उन्होंने नेमरा में स्थित पैतृक आवास के समीप बने हेलीपैड के पास पहली बार ध्वजारोहण कर राष्ट्रधर्म का भी पालन किया और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
