---Advertisement---

पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, वोट अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

On: September 1, 2025 2:30 PM
---Advertisement---

पटना। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना पहुंच गए हैं, जहां वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आयोजित “वोट अधिकार यात्रा” के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम INDIA गठबंधन की एकता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री की यह यात्रा राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि यह रैली विपक्षी एकता का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन होगी, जिसमें हेमंत सोरेन की मौजूदगी INDIA गठबंधन की मजबूती का संकेत देगी। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में SIR प्रक्रिया के खिलाफ पहले ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा करार दिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें