---Advertisement---

10 दिन के विदेश दौरे के बाद रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन

On: April 30, 2025 4:50 PM
---Advertisement---

रांची: सीएम हेमंत सोरेन 10 दिन के विदेश दौरे के बाद राजधानी रांची लौट आए हैं। बता दें कि झारखंड में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर था।

यह दौरा झारखंड में माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एग्रो प्रोसेसिंग, महिला एवं बाल विकास जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेश के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और अपने काफिले के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। उनकी विदेश यात्रा को लेकर राजनीतिक हलकों में भी काफी चर्चा रही है, वहीं राज्य सरकार का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह से राज्यहित में था और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now