---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने हूल दिवस के अवसर पर किया वीर शहीदों को नमन

On: June 30, 2025 1:09 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संताल हूल के महानायकों को नमन किया। 1855 में स्वतंत्रता की लड़ाई के अग्रगण्य भारत माता के वीर सपूत और हूल आंदोलन के मुखिया सिदो-कान्हू एवं चांद-भैरव को मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पिछले कु‍छ दिनों से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत नासाज है। वे दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इस कारण सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत अन्य अभी दिल्ली में ही हैं। आज सोमवार (30 जून) को झारखंड के विभिन्न जिलों में हूल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान वीर सपूतों के पराक्रम को याद कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन,विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सारठ श्री उदय प्रताप सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक खिजरी श्री राजेश कच्छप और पूर्व विधायक श्री के एन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now