---Advertisement---

रांची: सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, सरहुल पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की

On: April 1, 2025 9:38 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित  पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि-विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में 2 दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की है। हेमंत सोरेन ने मंगलवार (1 अप्रैल 2025) को ‘एक्स’ पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। इसमें उन्होंने लिखा, ‘पिछले कई वर्षों से सरहुल पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महान पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now