रांची: सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ केदारनाथ धाम की तीर्थ यात्रा पर निकल गये हैं। मुख्यमंत्री के 1 जून को रांची लौटने की संभावना है। जानकारी के अनुसार सीएम रांची से दिल्ली गये है, वहां से वे उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। सीएम की अनुपस्थिति में कल 30 मई को 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।