---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने किया गावा संग्रहालय का दौरा, खनन स्थलों को शिक्षा केंद्र में बदलने की पहल को सराहा

On: April 21, 2025 9:34 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया। यह संग्रहालय कैटेलोनिया सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित है। दौरे के दौरान टीम ने प्राचीन खनन तकनीकों और नवपाषाण युग से जुड़े अवशेषों को करीब से देखा और समझा। टीम को इस अनुभव से यह जानने का मौका मिला कि कैसे पुरानी खदानों को शिक्षा और विज्ञान के लिए दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और कहा कि झारखंड भी इस दिशा में कदम बढ़ा सकता है। यह जगह पहले एक पुराना खनन स्थल और खास भूवैज्ञानिक संरचना थी। अब इसे एक अनुभवात्मक वैज्ञानिक और शैक्षिक अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां लोग न सिर्फ इतिहास और विज्ञान को समझ सकते हैं, बल्कि उसे महसूस भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ये स्थल लोगों में विज्ञान और विरासत के प्रति रुचि बढ़ाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now