रांची/नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के सुपुत्र अपूर्व गंगवार के विवाह उपरांत आयोजित रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने नवविवाहित दंपती को शुभाशीष देते हुए उनके सुखद, सफल और मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की।
आशीर्वाद समारोह का आयोजन गरिमामय और सादगीपूर्ण माहौल में किया गया, जहां राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल परिवार को इस शुभ अवसर पर बधाई दी और आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे सौहार्द और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। विधायक कल्पना सोरेन ने भी नवदंपती को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई वरिष्ठ राजनेता, अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए। सभी अतिथियों ने अपूर्व गंगवार और उनकी धर्मपत्नी को बधाई दी तथा उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभेच्छाएं प्रेषित कीं।
पूरे आयोजन के दौरान आत्मीयता और उल्लास का माहौल बना रहा। अतिथियों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर उन्हें पारिवारिक खुशी के लिए बधाई दी। समारोह ने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द और आपसी सम्मान का संदेश भी दिया।
राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, नवदंपती को दिया आशीर्वाद









