मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हुए ꫰ मुख्यमंत्री अपने पिता की तबीयत को लेकर डाॅक्टरों से मिलेंगे, गुरुजी ईलाज के बाद फिलहाल दिल्ली में ही हैं ꫰ साथ ही राज्य के राजनीतिक हालात और ईडी के समन को लेकर i.N.D.i.A गठबंधन के नेताओं से सलाह मशवरा भी करेंगे ꫰