---Advertisement---

सीएम हेमन्त सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

On: September 25, 2024 12:00 PM
---Advertisement---

रांची: सीएम हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्र से बकाया 1.36 लाख करोड़ की राशि मांगी है। उनके इस पत्र के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है। इस दौरान कांग्रेस और जेएमएम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी किसी भी तरह पार्टी के महिला सशक्तिकरण के प्रयास को रोकना चाहती है। राशि का भुगतान करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच खंडपीठ ने भी अगस्त 14 को एक जजमेंट सुनाया था। सोरेन ने आरोप भी लगाया है कि हक मांगने पर जेल में डाल दिया जाता है। लेकिन वो झारखंड के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं। हम भाजपा के सहयोगी राज्यों की तरह स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे, ना ही हम कुछ राज्यों की तरह केंद्रीय बजट का बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं। हमारी यही मांग है कि हमें बस हमारा हक दे दीजिए।

हेमंत ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि हमारे हक और पैसों पर केंद्र सरकार जल्द फैसला करें और झारखंड के विकास में बाधा न बने, बल्कि सहयोगी बने। हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े। झारखंड की धरती पर जन्मे हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने राज्य के हितों की रक्षा करे और हम एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

राज्य स्तरीय पतंजलि कार्यकर्ता महासम्मेलन जमशेदपुर में संपन्न, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े स्वामी रामदेव

सुंदरनगर: चोर चुस्त पुलिस सुस्त, एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी, खौफ में लोग

सरायकेला: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,चोरी की 4 मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

बांग्लादेश:शेख हसीना सरकार गिराने में बड़ा रोल निभाने वाले उस्मान हादी की हत्या,चुनाव आयोग का दफ्तर फूंका

धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस का कहर, 13 दिन बाद भी नहीं थमा कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव; हजारों लोग प्रभावित

झारखंड में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त; 3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा कांके