---Advertisement---

ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन:तीन समन भेज चुका है ईडी, लैंड स्कैम में होनी है पूछताछ, कोर्ट की ले रखी है शरण

On: September 9, 2023 8:09 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची :– जमीन खरीद -बिक्री के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होनी थी। नौ सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी की ओर से तीसरा समन भेजा गया था। लेकिन आज सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार आज सीएम हेमंत सोरेन आज दिल्ली जाएंगे। वे वहां जी-20 में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे।


दूसरे समन के बाद गए सुप्रीम कोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दूसरा समन जारी किया गया था। दूसरा समन जारी करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सीएम की ओर से 23 अगस्त को रिट पिटीशन दायर कर इसकी सूचना 24 अगस्त को ईडी को दी। सूचना देने के साथ ही उन्होंने ईडी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार भी करने को कहा।


क्या है सीएम का रिट पिटीशन

सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो रिट पिटीशन दायर किया गया है, उसमें उन्होंने पीएमएलए की धारा-50 और 63 को चुनौती दी है। अपने रिट पिटिशन में कहा था कि ईडी धारा-50 के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लेती है। इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है। सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि समन को स्थगित किया जाए और पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश प्रवर्तन निदेशालय को दे।


जमीन घोटाला में कब-कब मिली नोटिस
पहला समन, आठ अगस्त 2023

जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार 8 अगस्त को नोटिस भेजा था। इस नोटिस में उन्हें 14 अगस्त को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को समन करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने 13 और 26 अप्रैल को की गई छापेमारी के आलोक में दर्ज कराई गई प्राथमिक को आधार बनाया है।

दूसरा समन, 19 अगस्त 2023

14 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बदले उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र भेज कर बताया कि वह इसे कानूनी तरीके से निपटेंगे। 14 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन जब प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर नहीं पहुंचे तब 19 अगस्त को दूसरा समन जारी किया गया। इस समन में हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को परवर्तन निदेशालय के कार्यालय दिन के 11:00 बजे हाजिर होने को कहा।

तीसरा समन, 01 सितंबर 2023

प्रवर्तन निदेशालय के दूसरे नोटिस के बाद जब सीएम हेमंत सोरेन 24 अगस्त को ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे तब ईडी की ओर से तीसरा समन 1 सितंबर को भेजा गया। इस समन में उन्हें 9 सितंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 10:30 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने किया मंडल डैम परियोजना का निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए कांग्रेसियों ने पंचायतों में चौपाल की आयोजित

जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने अपने कलाकारों के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

पतंजलि योग समिति एवं समीक्षा फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस मनी

पलामू में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर; 2 युवकों की मौत

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में छह मासिक वॉलंटरी ब्लड डोनर्स मास्टर मोटीवेटर डिप्लोमा कोर्स के 12 वें बैच का उद्घाटन