सीएम हेमंत की लोकेशन मिली! मुख्यमंत्री का ईडी को मेल, झारखंड गवर्नर बोले!
रांची: कथित जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास शांति निकेतन पर दबिश दे चुकी है इसी बीच खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास पर नहीं है जबकि उनका चार्टर प्लेन दिल्ली में मौजूद है। खबर है कि ईडी की टीम भी उनके आवास पर मौजूद है। साथ में दिल्ली पुलिस भी है।
इसी बीच सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकेशन ईडी को मिल गई है। वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत 31 जनवरी को ईडी दफ्तर में जाकर उसके सवालों का जवाब देंगे।
सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन ने ई-मेल कर ईडी को इस बात का मैसेज किया है कि वह 31 जनवरी को 1 बजे अपराह्न ईडी दफ्तर आयेंगे।
- Advertisement -