---Advertisement---

ओडिशा: HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर कॉलेज में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की AIIMS में हुई मौत, सीएम बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

On: July 15, 2025 5:36 AM
---Advertisement---

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 12 जुलाई को आत्मदाह का प्रयास करने वाली 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने सोमवार रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया। छात्रा को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद 12 जुलाई की शाम 5:15 बजे एम्स बर्न्स सेंटर के आईसीयू में लाया गया था। उसके पहुंचते ही डॉक्टरों ने आपातकालीन उपचार शुरू कर दिया था। गहन देखभाल और उन्नत चिकित्सा हस्तक्षेपों के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका। एम्स के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि 14 जुलाई की रात 11:46 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा द्वारा एक HoD पर कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर खुद को आग लगा ली थी। ओडिशा पुलिस ने सोमवार को कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।

सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम मोहन माझी ने छात्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार के सभी प्रयासों और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद, छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से निर्देश दिए हैं। सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है।”

HoD पर यौन उत्पीड़न के आरोप

मृतका कई हफ्तों से मानसिक रूप से परेशान थी। उसका आरोप था कि इंटीग्रेटेड बी.एड विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू बार-बार अनुचित मांगें कर रहे थे और मना करने पर अकादमिक परिणामों को लेकर धमकी देते थे। बताया गया कि पीड़िता ने कॉलेज के प्राचार्य और स्थानीय पुलिस दोनों को शिकायतें दी थीं, लेकिन न तो कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की। एक आंतरिक जांच समिति तो बनी, पर वह भी निष्क्रिय रही। छात्रा ने आत्मदाह करने से कुछ देर पहले ही कॉलेज प्राचार्य दिलीप कुमार घोष से मुलाकात की थी। इसके तुरंत बाद उसने कॉलेज परिसर में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। पिता ने कॉलेज प्राचार्य को बेटी की हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया, वहीं मां ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की। घटना के बाद आरोपी दिलीप कुमार घोष को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now