---Advertisement---

असम में किस हाल में हैं आदिवासी, जानने के लिए झारखंड से जायेगी अफसरों की टीम : सीएम

On: November 28, 2024 4:51 PM
---Advertisement---

रांची: सीएम हेमंत सोरेन आज शपथ ग्रहण के बाद प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। यहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया और कैबिनेट की पहली बैठक में हिस्सा लिया। हेमंत ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि असम में आदिवासियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का एक दल झारखंड से असम भेजा जायेगा।

उन्होंने कहा कि झारखंड के हजारों आदिवासी असम के चाय बगानों में काम करते हैं। वे किस हाल में औऱ किन सुविधाओं के बीच काम करते हैं, रहते हैं इसी का जायजा लिया जायेगा। अधिकारियों की टीम सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद सरकार इस दिशा में कुछ अहम फैसले ले सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें