---Advertisement---

कोचिंग सेंटर संचालक की पंडिपुरिंग जलप्रपात में डूबने से मौत, दो छात्र बाल-बाल बचे

On: December 18, 2023 7:18 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची:- कोचिंग सेंटर संचालक की खूंटी जिला स्थित पंडिपुरिंग जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई. कोचिंग संचालक संतोष कुमार मेहता का रातू रोड में अध्ययन केंद्र नामक कोचिंग सेंटर है. वह लातेहार जिले के टोरी-चंदवा के रहने वाले थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अध्ययन केंद्र रांची से करीब 40 लोग पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे थे. इनमें केंद्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी और शिक्षक शामिल थे. सभी एक बस से पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचे थे.

सेंटर के शिक्षकों ने बताया कि यहां कुछ लोग खाना बनाने में व्यस्त हो गए. कुछ लोग नदी में नहाने चले गए. संतोष कुमार मेहता और सेंटर के दो छात्र रितेश व अमन भी नदी में नहाने चले गए. इसी बीच संतोष अचानक पानी में डूबने लगे, यह देख रितेश व अमन उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े. उन्होंने संतोष का हाथ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की, परन्तु इस क्रम में रितेश व अमन भी डूबने लगे. वहां नहा रहे अन्य लोगों ने दोनों को बचाया. लोगों ने संतोष को भी बचाने की कोशिश की, परन्तु वे पानी में अंदर डूब गए. सूचना पाकर पर्यटन मित्र वहां पहुंचे. उन्होंने पानी के अंदर जाकर संतोष को बाहर निकाला.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now