रामगढ़:- चुटूपालू घाटी में आज रविवार सुबह अनियंत्रित होकर कोयला लदा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस घटना में ड्राइवर और खलासी को हल्की चोट आयी है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, कोयला लदा ट्रक राॅंची से रामगढ़ की तरफ आ रहा था। तभी चुटूपालू घाटी में गड़के मोड़ से पहले ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी। ट्रक पर लदा कोयला सड़क पर फैलने की वजह से रोड जाम हो गया। मौके पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कोयला को सड़क से हटवाया। इसके बाद दोनों साइड से सड़क पर आवागमन चालू किया गया।