श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— उत्तर प्रदेश-झारखंड के मुड़ीसमर-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के महदईया जेल के आगे स्थित आकृति लाइन होटल के समीप रविवार की रात्रि में कोयला लदा एक ट्रॅक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक चालक और उपचालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक संख्या (यूपी 64 बीटी 6671) मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गढ़वा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में महदईया जेल के आगे आकृति लाइन होटल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद रात्रि में ही स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने पर सुबह में छुट्टी दे दिया।