---Advertisement---

French Open 2025: कोको गॉफ ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, महिला एकल वर्ग के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराया

On: June 7, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

French Open 2025: यूएसए की कोको गॉफ, दुनिया की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन 2025 में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। शनिवार (7 जून) को रोलां गैरां (ROLAND-GARROS) के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में 21 वर्षीय कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से हराया। कोको गॉफ पहली बार फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनी हैं, यह उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब भी है। वहीं वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका का फ्रेंच ओपन जीतने का सपना इस साल पूरा नहीं हुआ।

कोको गॉफ साल 2022 में भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें इगा स्वियातेक ने पराजित किया था। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में यूएस ओपन अपने नाम किया था। दूसरी ओर 27 साल की आर्यना सबालेंका पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंची थीं। सबालेंका दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2023, 2024) और एक मौके पर यूएस ओपन (2024) जीत चुकी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now