हर समस्या का समाधान प्रशासन और समितियों के सामूहिक प्रयास से होगा : संजय
झारखंड वार्ता
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में बुधवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों पर मंथन हुआ। इस बैठक में करीब दो दर्जन समितियों के 50 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। पूजा समितियों ने स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। एसडीएम ने अधिकांश सुझावों पर कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा महापर्व पूरे हर्षोल्लास और सामाजिक सौहार्द्र के बीच मनाया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर होगा जारी
एसडीएम ने नगर परिषद गढ़वा और मझिआंव नगर पंचायत को निर्देश दिया कि वे विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करें, ताकि समितियां और श्रद्धालु स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकें।

अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
कुछ समितियों ने शिकायत की कि पर्व-त्योहार पर अराजक तत्व नशा कर माहौल खराब करते हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर विशेष अभियान चलाएंगे। वाहन चालकों का अल्कोहल टेस्ट भी होगा। पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
विधि व्यवस्था के लिए मिले सुझाव
नाहर चौक, लगमा, लखना, नवादा, गढ़वा समेत विभिन्न समितियों ने सुरक्षा बल, हाई मास्ट लाइट, जलजमाव, यातायात जाम और अवैध वाहन पड़ाव जैसी समस्याओं को रखा। नगर परिषद को कई मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
रामबांध तालाब की सफाई का आदेश
अधिकांश समितियों ने रामबांध तालाब की दुर्दशा पर चिंता जताई। तालाब में 100 प्रतिशत जलकुंभी भर जाने और गंदे पानी के बहाव की शिकायत पर एसडीएम ने नगर परिषद को तुरंत तालाब की सफाई कराने का निर्देश दिया।
लाइसेंस और दुकान बंदी की मांग
कुछ समितियों ने लाइसेंस निर्गत करने की मांग की, जबकि अन्य ने पूजा के दौरान मांस और शराब की दुकानें बंद रखने की अपील की। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता
मझिआंव नगर पंचायत के ईओ शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने समितियों से स्वयंसेवक नियुक्त करने की अपील की।
सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण पर्व का भरोसा
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन स्वच्छता, प्रकाश और शांति व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। सभी समितियां अपने-अपने पंडालों में अग्निशमन उपकरण और सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं। प्रशासन और समितियों के सामूहिक प्रयास से दुर्गा पूजा महापर्व सुरक्षित, भव्य और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा।