ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: आतंकियों से लोहा लेने के दौरान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आर्मी के कर्नल मेजर और डीएसपी के शहीद होने की खबर है। भारतीय सेना (Indian Army) ने ये जानकारी दी। मुठभेड़ जारी रहने की खबर है।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक कुछ आतंकियों के अनंतनाग के गाडोले इलाके में छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तरह से शुरू की इसी दौरान बुधवार की सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजौरी में बुधवार को ही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया।

https://x.com/PTI_News/status/1701951032727666928?t=tL4x86RxKc3fXCJBW3cc5g&s=08

बता दे कि राजौरी जिले के सुदूरवर्ती नारला गांव गांव में तीन दिन से जारी अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।