आतिशबाज़ी से गूंज उठा आसमान, विधायक अनंत प्रताप देव ने किया उद्घाटन
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज मैदान में सोमवार की शाम खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास रही। बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित बंशीधर स्पॉटिंग क्लब (बीएससी) नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने किया।
मुख्य अतिथि विधायक के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव एवं मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक ने नारियल फोड़कर मंगल कामना की।

आतिशबाज़ी ने बांधा समां
उद्घाटन के ठीक बाद पूरे मैदान का माहौल रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से जीवंत हो उठा। आकाश में छाई रंगीन रोशनी और तेज धमाकों ने उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हर ओर उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का क्लब की ओर से श्री बंशीधर जी की तस्वीर एवं स्मृति चिह्न देकर भव्य स्वागत किया गया।
विधायक ने खेल को बताया जीवन का अभिन्न अंग
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और करियर निर्माण का मजबूत माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह मानसिक सुदृढ़ता, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। विधायक कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
