---Advertisement---

भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, विद्यालय समय सारणी में तीन बार किए गए बदलाव

On: June 19, 2023 2:00 PM
---Advertisement---

गढ़वा :- मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में गर्मी का कहर जारी है तेज धूप ओर चेहरे की झुलसती लू की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सोमवार को भी प्रखंड व पूरे प्रदेश में मौसम का तेवर तल्ख ही रहा। लू और उमस से लोग परेशान हैं। गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी के बढ़ते ग्राफ में कोयल नदी,कुआं चापाकल का पानी पूरी तरह सूख गया है तथा जलस्तर नीचे चला गया है जिससे पशु पक्षियों जानवरों को पानी पीने में परेशानी हो रही है लोग पानी के बिना तड़प रहे हैं तथा ग्रामीण इलाकों में पानी की तलाश में दर दर भटकते देखे जा रहे हैं। वही पूरी नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा सभी वार्डों में टैंकरों से जलापूर्ति किया जा रहा है। नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी के चिंहित घाटो पर डोभा के रूप में खुदवा दिया जाता तो आमजनजीवन एवम पशु, पक्षियों को इस त्राहिमाम भीषण गर्मी में जल समस्या से राहत मिलती।हलाकि नगर पंचायत के द्वारा प्रतिदिन 50 से 60 टैंकर पानी सभी वार्डों में बितरण किया जा रहा है।बावजूद इसके कई जगहों पर नगर पंचायत वाशी पानी की किल्लत महशुश कर रहे हैं।

भीषण गर्मी से विद्यालय समय सारणी में बार-बार बदलाव किया जा रहा है बताते चलें कि झारखंड में भीषण गर्मी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए झारखंड सरकार के द्वारा विद्यालय के समय सारणी में बदलाव किया गया है तो वही पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 21 जून तक पठन-पाठन का कार्य स्थगित किया गया है तो वही स्टैंडर्ड 9 से इलेवंथ ट्वेल्थ कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रातः 7:00 से 11:00 बजे तक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य करने का निर्देश जारी किया गया है । शिक्षा सचिव रवि कुमार इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि पहले स्कूल खोलने के लिए 12 जून 2023 को तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप तथा उमस को देखते हुए एवं अभिभावकों के मांग को देखते हुए 14 जून इसके बाद 17 जून तथा आगे 21 जून स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद 22 जून से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक का विद्यालय पूर्वे निर्धारित समय अनुसार समय पर खोलने का निर्देश दिया गया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now