अहमदाबाद: हिंदू छात्र की हत्या पर भारी बवाल, मुस्लिम लड़के पर चाकू घोंप कर मारने का लगा आरोप, गिरफ्तार; सांप्रदायिक तनाव और तोड़फोड़

On: August 20, 2025 3:20 PM

---Advertisement---
अहमदाबाद: अहमदाबाद के खोखरा इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सेवंथ डे स्कूल के 10वीं कक्षा के एक छात्र (15 वर्षीय छात्र नयन) पर 8वीं कक्षा के छात्र ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
विवाद की वजह बनी छोटी-सी कहासुनी
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले 8वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के बीच स्कूल की सीढ़ियों पर धक्का-मुक्की को लेकर झगड़ा हुआ था। यह मामूली विवाद आपसी दुश्मनी में बदल गया। सोमवार को स्कूल के बाहर 8वीं कक्षा के छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र पेट पकड़कर स्कूल पहुंचा, जहां से उसे तुरंत रिक्शे में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।
माहौल में तनाव, स्कूल पर पथराव और तोड़फोड़
छात्र की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवारजनों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते स्कूल के बाहर दो हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए। भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस के खिलाफ ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने स्कूल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की, बसों, कारों और बाइकों को नुकसान पहुंचाया और स्टाफ के साथ मारपीट तक की।
साम्प्रदायिक रंग लेने लगा मामला
मृतक छात्र सिंधी समुदाय से था और आरोपी मुस्लिम समुदाय से है। अभिभावकों और भीड़ का आरोप है कि स्कूल में मुस्लिम छात्रों की संख्या बढ़ने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। मौके पर बजरंग दल, वीएचपी और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुंचे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए इलाके में भारी संख्या में जवान तैनात कर दिए हैं।
स्कूल और पुलिस के बयान
संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने कहा, “दो छात्रों के बीच झगड़ा हुआ और एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घायल छात्र की मौत हो चुकी है। पुलिस जांच कर रही है और स्कूल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।”
स्कूल की ओर से मयूरिका पटेल ने सफाई दी, “दोनों छात्रों में पहले धक्का-मुक्की हुई थी। इसकी जानकारी अभिभावकों को दी गई थी, लेकिन औपचारिक शिकायत स्कूल तक नहीं पहुंची। हमला स्कूल के बाहर हुआ। हम रोजाना छात्रों की तलाशी लेते हैं। संभव है कि आरोपी छात्र ने चाकू बाहर गाड़ी में छिपाया हो।”
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इतनी छोटी उम्र में छात्र का हत्या जैसे अपराध में शामिल होना समाज के लिए चिंता का विषय है।
सवालों के घेरे में स्कूल सुरक्षा
इस घटना ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चे अक्सर अपनी समस्याएं शिक्षकों को बताते हैं, लेकिन शिक्षक उन्हें ‘इग्नोर’ करने की सलाह देकर टाल देते हैं। साथ ही, यह सवाल भी उठ रहा है कि 8वीं का छात्र चाकू लेकर स्कूल तक कैसे पहुंचा और गाड़ी का इस्तेमाल कैसे किया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।