---Advertisement---

चाईबासा: दुकान के अंदर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी पूर्व सैनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज

On: August 11, 2024 4:19 AM
---Advertisement---

चाईबासा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पूर्व सैनिक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुकान के अंदर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी अंजर हाइबुरु मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी गांव में किराना दुकान भी चलाता है। गुरुवार को दिन के लगभग 11 बजे पीड़िता उसके दुकान में कुछ सामान खरीदने के लिए आई थी। उसे बहला फुसलाकर अपने दुकान के अंदर ले गया और मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान पीड़िता की मां भी बेटी को खोजते हुए दुकान पहुंच गई। इस दौरान बेटी को दुकान से रोते हुए निकलते देखा। रोने के कारण पूछने पर पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को बताया। इसके बाद ग्रामीण मुंडा को घटना की जानकारी दी गई। शनिवार को आरोपी अंजर के खिलाफ महिला थाना में दुष्कर्म करने का शिकायत दर्ज कराई गई। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इस समय जांच प्रक्रिया चल रही है। आज पीड़िता का मेडिकल और न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now