सिल्ली: प्रखंड के हजाम गांव निवासी गणेश महतो की पत्नी करुणा देवी ने एक फर्जी कागजात बनाकर जमीन कब्जा करने को लेकर उपायुक्त से शिकायत कर करवाई कि मांग की है। शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि अंचल कार्यालय में चौकीदार के पद पर पदस्थापित जगबंधु बड़ाइक अपने पहुंच का ताकत दिखाते हुए मौजा बंता हजाम थाना नंबर 108, खाता संख्या 01, प्लाॅट सं 5877 कुल रकवा 72 डिसमिल, खेवट संख्या 2/1 मुंडारी खुदकटी जमीन है। अंचल कर्मियों के सहयोग से फर्जी कागजात बनाकर उक्त जमीन को घेराबंदी कर रहा है। साथ ही उक्त जमीन पर अन्य रैयतो के जाने का रास्ता भी है। उसे भी रोका जा रहा है। उक्त जमीन के बंता हजाम मौजा के मूल रैयत परिवार की मैं बहु हूं। इसकी शिकायत पूर्व में सिल्ली थाना एवं अंचल कार्यालय में भी की हुं परंतु मुझे न्याय नहीं मिला। करुणा देवी ने उपायुक्त से इस विषय में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।