ख़बर को शेयर करें।

रांची: टेंडर कमीशन घोटाला के जरिए करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सोमवार को ED और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अब मंगलवार को अपना फ़ैसला सुना सकता है। इससे पहले कोर्ट इस केस के अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर चुका है।

टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर इडी ने सबसे पहले 21 फरवरी, 2023 को बड़ी कार्रवाई की थी। निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची जमशेदपुर पटना और दिल्ली सहित कई ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद वीरेंद्र राम सहित अन्य को इडी ने गिरफ्तार किया था। इडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई 6 और 7 मई को हुई थी। इसमें कई इंजीनियर, कांट्रेक्टर ठेकेदार और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के ठिकानों पर इडी ने छापेमारी की थी। आलमगीर आलम पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ कैश बरामद हुए थे। इसके बाद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से दो दिनों की पूछताछ के बाद इडी ने 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था।