गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा समाहरणालय के सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) एवं 15वें वित्त आयोग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई, जिसमें निदेशक (लेखा), डी. आर.डी.बी., जिला पंचायत राज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा), डी. आर.डी. बी., परियोजना पदाधिकारी (प्रधानमंत्री आवास), डी. आर. डी.बी, जिला समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास), डी. आर. डी. बी., जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (पंचायत), पंचायतराज, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), गढ़वा जिला, सभी प्रखण्ड समन्वयक (ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास), गढ़वा जिला, सभी प्रखण्ड समन्वयक (पंचायत), गढ़वा जिला एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
