---Advertisement---

सिल्ली जलापूर्ति योजना से नहीं हो रही पूरी तरह साफ पानी की सप्लाई

On: July 8, 2023 2:31 AM
---Advertisement---

सिल्ली: बरसात का समय आते ही सरकार स्वच्छ एवं साफ पानी की व्यवस्था के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। लेकिन सिल्ली में ग्राम जल स्वच्छता समिति की लापरवाही के कारण लोगों को पूरी तरह साफ पानी पीने को नहीं मिल रहा है। सिल्ली जलापूर्ति योजना से बगैर एलम के ही पानी की आपूर्ति हो रही है। यह स्थिति पिछले एक महीने से ज्यादा समय से है। इसलिए लोगों को पूरी तरह साफ पानी पीने को नहीं मिल रहा है। पीएचईडी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जलापूर्ति योजना के फिल्टर हाउस में ही एलम नहीं है। नतीजा नदी से लाए गए रो वाटर को केवल फिल्टर से साफ करके आपूर्ति की जा रही है लेकिन फिल्टर प्रक्रिया में पानी को फिल्टर तक आने के पहले ही एलम से गुजारा जाता है ताकि पानी पूरी तरह साफ हो जाए। इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर विभाग के जेई जीतवाहान सिंह मुंडा ने कहा है कि जलापूर्ति योजना का संचालन पेय जल स्वच्छता समिति की ओर से किया जा रहा है। एलम की व्यवस्था की जिम्मेवारी उनकी है। इस जलापूर्ति योजना में प्रखंड के लूपुंग एवं सिल्ली दोनों पंचायतों के मुखिया की जिम्मेवारी है। लोगों को पूरी तरह से साफ पानी मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी।

करीब पचास उपभोक्ताओं को दो दिनों से पानी नहीं:

सिल्ली जलापूर्ति योजना के एक हिस्से में पिछले दो दिनों से करीब पचास उपभोक्ताओं के घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। जानकारी के मुताबिक पीएचईडी कार्यालय के समीप ही एक वाल्व की चाबी स्लिप होने के कारण यह समस्या हुई है। समाचार लिखे जाने तक इसको ठीक नहीं किया जा सका था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी

रांची: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान

हजारीबाग: अडानी कोल परियोजना जनसुनवाई का विरोध, ग्रामीणों ने पंडाल और कुर्सियां तोड़ीं; पुलिस बल तैनात