---Advertisement---

चतरा में कंप्यूटर ऑपरेटर 10 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार

On: March 4, 2025 1:57 PM
---Advertisement---

चतरा: चतरा में SDO सह DCLR कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार हुआ है। एसीबी ने आफताफ अंसारी को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर 40 हजार रुपया घूस का मांग का किया गया था। जिसके पहली किस्त के बदले 10 हजार रूपया की मांग की थी। जिसके बाद अनिल कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की।एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सच पाई गई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ हजारीबाग ले गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now