बरवाडीह(लातेहार):- बरवाडीह माले ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत लातेहार जिले के बरवाडीह और मनिका प्रखंड में भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ नारा के तहत जननायक कॉमरेड महेंद्र सिंह का 19वां शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में आज (मंगलवार) मनाया जाएगा। माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने प्रेस बयान जारी कर कहां कि भाजपा का शासन काल, गरीब विरोधी शासन काल में बदल गया है। चारों तरफ किसान, मजदूर, नवजवान और महिलाओं पर दमन जारी है। मोदी सरकार हिन्दू राष्ट्र के बहाने पूरे देश में मनुवादी व्यवस्था थोप कर पूंजीपतियों के हित में सरकार चलाना चाहती है और देश के 90 प्रतिशत दबे कुचलें लोगो को गुलाम बनाना चाहती है। कॉमरेड महेन्द्र सिंह का सपना था कि देश और राज्य में दबे कुचलों का राज हो और समाज के अंतिम व्यक्ति को मुक्ति मिले, रौशनी मिले और इसी सपने को साकार करने के संघर्ष में वे शहीद हुए। इसलिए समय की यही पुकार हैं कि महेंद्र सिंह सहित तमाम शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिये हमें एक होना चाहिए और आज 16 जनवरी को बरवाडीह पुराना ब्लॉक के प्रांगण में एवं मनिका पंचफेडी चौक पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि व जनसंकल्प सभा को सफल बनाएं।