---Advertisement---

सोनारी:देह व्यापार,विरोध करने पर मारपीट और दुर्व्यवहार,SP, थानेदार से कार्रवाई की गुहार

On: February 25, 2025 5:19 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र -ब्लॉक, लोहार लाईन, बैर झबड़ा में पुराना सीपी क्लब के पास अमोरी होटल के संचालक के देह व्यापार का धंधा चलने की खबर आ रही है।

जिसका विरोध करने पर पुलिस प्रशासन का साथ होने का दावा कर धमकाया मारा पीटा जाता है। ठीक इसी तरह का आरोप 706 बी ब्लॉक निवासी तरुण शर्मा ने लगाया है। उन्होंने थानेदार और एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।


शिकायत में उन्होंने कहा है कि ‘मेर मकान के समीप मकान मालिक मनीष सिंह उर्फ अभिषेक सिंह एवं होटल अमोरी पुराना सी०पी० क्लब समीप में संचालक रोनी सिंह द्वारा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करने को लेकर एक माह से मैं एवं मेरे बस्तीवासियों द्वारा विरोध करते रहे कि दो-दो स्कुल बच्चों का. मंदिर, नर्सिंग होम, घनी आवासीय कॉलोनी है। यहाँ पर इस प्रकार का गलत कार्य मत करवाईये मगर हमलोगों की बात को अनदेखी करते हुए शराब पीकर ग्राहक लोग अनैतिक कार्य दिन-रात गैर कानूनी तरीके से की जा रही है एवं अलग-बगल में गंदगी सामान वगैरह फेंक दिया जाता है। 22 फरवरी 2025 लगभग 9:00 बजे रात्रि में आठ-दस लड़का एवं लड़की को अन्दर देखने पर विरोध करने पर मनीष सिंह एवं रोनी सिंह चिल्ला कर धमकी देते हुए बोले कि पकड़ो शाले को जान से मार दो। इतने में होटल के कर्मचारीगण चार-पांच लोग हाथ में लोहे का रॉड लेकर मेरे को जान मारने की नियत से हमला कर दिया, जिससे मेरे सर, ललाट में एवं बायें आखों पर गम्भीर जख्म होने कैसे खुन बहने लगा और मनीष सिंह एवं रोनी सिंह गली में जबरन ले जाकर जमीन पर मारने तथा गला दबाते हुए धमकी देकर बोलने लगे कि प्रशासन को बोलकर जेल भिजवा देंगे। होटल चलने नहीं देंगे। मेरे द्वारा बचाओ-बचाओ चिल्लाने पर अगल-बगल के बस्तीवासी एवं राहगीर लोग आकर मेरी जान बचाते हुए उनके चुंगल से छुड़ाया, घटना स्थल पर पुलिस आया, मुझे तुरन्त एम.जी.एम. अस्पताल भेज कर ईलाज करवाया, घायल, अवस्था में ईलाजरत चल रहा है। बस्तीवासियों द्वारा विरोध करने पर मनीष सिंह जो केन्द्रीय शान्ति समिति का सदस्य होने को लेकर धमकी देता है कि प्रशासन को बोलकर जेल भेजवा देंगे और फोन कर प्रशासन को बुलाकर धमकी दिलवाता है।


अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे इस आवेदन-पत्र विचार कर मेरे द्वारा गलत अनैतिक कार्य देह व्यापार का विरोध करने पर जान बूझकर अभिषेक उर्फ मनीष सिंह, रोनी सिंह एवं कर्मचारी चार-पांच अन्य लोग जिनको देखकर हम पहचानेंगे सबों ने मिलकर जान मारने की नियत से लोहे के रॉड से सर, ललाट एंव बाँये आँख पर हमला कर गम्भीर चोट पहुँचाने उपरोक्त लोगों के विरूद्ध उचित कानूनी कारवाई करने की कृपा की जाए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर