दिल्ली:लगातार तीसरी बार कांग्रेस का खाता नहीं खुला,67 उम्मीदवारों की जमानत जप्त, पीएम मोदी बोले..!
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का खाता नहीं खुला।67 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दशक की आपदा से मुक्त हुई है दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट जिसने लूटा उसे लौटाना पड़ेगा। दिल्ली की जनता ने बीजेपी को स्पष्ट जनादेश दिया है।कांग्रेस ने जीरो की डबल हेट्रिक लगाई। दिल्ली में लगातार 6 बार खाता न खोल पाने वाली कांग्रेस खुद तो डूबती है, अपने साथियों को भी डुबोती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के परिवार वंदना के चलते हुई दुर्दशा। दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही थी।
- Advertisement -